रविवार, 18 सितंबर 2011

जब जिन्दगी पे तेरी रहमत का नूर बरसे,

जब जिन्दगी पे तेरी रहमत का नूर बरसे,
हर आरजू हो पूरी और ख्वाब सारे मन के,
रोशन है जर्रा-जर्रा तेरे नूर की बदौलत,
गुलशन की हर कली और फूल-फूल महके,
पाकर तुम्हे लगा की कुछ भी नहीं बचा,
हर साँस तुमपे वारी और जान तुमपे सदके,
हो जाये जब तुम्हारी नजरो की इनायत,
वो शक्श इस जहाँ में सूरज की तरह चमके,

शनिवार, 17 सितंबर 2011

प्रभु की लीला

जब भी जीवन पर संकट आया है,
हर बार प्रभु ने ही मुझे बचाया है,
जीवन कड़ी धूप है लेकिन,
हर पल प्रभु की ऊपर शीतल छाया है,
राह भटक कर न  जाने  अबतक कहाँ गया होता,
सत्मार्ग सदा प्रभु ने हमें दिखाया है,
साँस साँस प्रभु का प्रसाद,
रोम रोम को प्रभु ने स्वयं बनाया है,