गुरुवार, 13 अक्टूबर 2011

कितनी नायब ये निशानी है

बहते दरिया सी रवानी है
आपकी मेरी जिंदगानी है
कितने हैं ख्वाब और तमन्नाएँ,
बीत जाये तो एक कहानी है,
गोद में खेलती है कुदरत के,
कितनी नायब ये निशानी है, 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें